बकरी चोर 2 युवक और 1 युवती गिरफ्तार, लाखों रुपए की कार में आए थे

उज्जवल हिमाचल । बिलासपुर

बिलासपुर जिले में नाके के दौरान एक इनोवा कार से चोरी की गई बकरियां बरामद करने का मामला सामने आया है। वहीं, खुलासा हुआ है कि इनोवा कार में एक युवती भी थी। जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस ने नाका लगाया था। इस दौरानएक इनोवा कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमे सवार दो युवक व एक युवती सवार थे। जब उन्हें इस मामले के बारे में पुछा तो उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बकरियों के मालिक ने पुलिस को बताया कि उनके घर के समीप एक पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी आई और उनकी बकरियों को गाड़ी में भरकर ले गई। जिसके बाद पुलिस ने नाके पर तैनात पुलिस को तुरंत सूचित किया और तीनों चोरों को बकरियां समेत पकड़ लिया। इस तरह दिनदहाड़े पशुओं के चोरी होने से गांव में भी हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।