हिमाचलः नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार, नहीं बचेगा कोई भी गुनहगार

हिमाचलः नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार, नहीं बचेगा कोई भी गुनहगार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत माजरा नामक स्थान पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की तस्करों पर एक और छापेमारी की। जिसमें 7.36 ग्राम चिट्टा बरामद करने में पुलिस टीम की मशक्कत काम आई। नूरपुर जिला पुलिस की नारकोटिक्स टीम लगातार नशे के सौदागरों की धरपकड़ कर रही है तथा ढूंढ-ढूंढ कर नशें के अवैध व्यापारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई धरातल पर करने में जुटी है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः चंडीगढ़ में हिस्सेदारी को लेकर मुद्दे का समर्थन, सरकार का नहीः जयराम ठाकुर


इसी मुहिम के चलते पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत माजरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर नशे के सौदागरों पर एक बार फिर जिला पुलिस कहर बनकर टूटी है। इस मामले में नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव व डाकघर माजरा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 7.36 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है!

जिस पर उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज़ किया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाया गया अभियान इसी तरह जारी रहेगा तथा नूरपुर को बहुत जल्द नशा मुक्त जिला घोषित किया जाएगा। पडोसी राज्य की सीमा पर भी पुलिस की नाकाबंदी की आवश्यकता हुई तो नाकाबंदी लगा दी जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।