हिमाचलः गर्भवती महिला के लिए मसीहा बनकर आई पुलिस, भारी बर्फबारी के बीच किया रेस्‍क्‍यू

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में इस बक्त जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-वयस्त हो चुका हैं। बर्फबारी का नजार एक तरफ तो पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ हैं, वहीं दूसरी ओर इससे स्थानीय लोगों के लिए कई बार अफत भी बन जाती हैं। ऐसे ही एक घटना में एक गर्भवती महिला के लिए बर्फबारी उस समय आफत बन गई जब महिला प्रसव की पीड़ा से कराह रही थी और भारी बर्फबारी से सड़क भी पूरी तरह से अबरूध थी। इसी दौरान स्वजनों ने समझदारी दिखते हुए शिमला पुलिस से संपर्क साधा और सारी व्यथा सांझा की।

इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस ने शिवांगी पत्नी अश्वनी कुमार निवासी गांव गणु तहसील ठियोग जिला शिमला को रेस्क्यू करके गर्भवती महिला को उपचार के लिए नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया। गर्भवती महिला ने बातया कि रविवार सुबह उसे प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन उसे अपनी गाड़ी में अस्पताल लाने लगे, लेकिन बर्फबारी ज्यादा होने के चलते उनकी गाड़ी मशोबरा के तारापुर के पास बर्फ में फंस गई। स्वजनों ने पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस ने बर्फबारी के बीच फंसे लोगों की मदद के लिए फोर बाई फोर व्हीकल तैयार किया है।

यह गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को रेस्‍क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। अब महिला अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में पूरी तरह स्वस्थ है। महिला के स्वजनों ने पुलिस आभार व्यक्त करते हुए परिवार के लिए देवदूत बातया।प्राप्त सूचना के अनुसार शिवांगी पत्नी पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर बाद से ही भारी बर्फबारी हो रही है। शिमला शहर के अलावा ऊपरी क्षेत्रों को जाने वाले रास्ते पूरी तरह बंद हैं।

सड़कों को साफ करने का काम एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की ओर से किया जा रहा है। लगातार हो रही बर्फबारी से राहत कार्यों में बाधा आ रही है। शिमला पुलिस ने उपरोक्त मार्गों पर यात्रा न करने और आपात स्थिति में सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने की अपील की है। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 017728-12344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करने की सलाह दी है।