उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
पुलिस जिला नूरपुर पुलिस अधीक्षक अशोक रत्तन (Ashok Ratan) ने अपना कार्यभार संभालने के बाद पंजाब के साथ सटे विधानसभा इंदौरा व नूरपुर में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों, खनन माफियों, नशा तस्करों के मगरमच्छों को पूरी तहस नहस कर दिया है। अब धीरे-धीरे फतेहपुर विधानसभा की ओर अपने कदम पसारने शुरू कर दिए है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर में पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न भापुसे के पर्यवेक्षण में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पिछले कल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रात के 11 बजे के करीब गदराना से रैहन की तरफ आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर एचपी 38 को पुलिस नाके दौरान सुरिंदर कुमार पुत्र उत्तम चंद निवासी बलेहड़ डाकघर गोलवा से देसी शराब की 20 पेटी (240 बोतलें) यानी 1,80,000 मिली लीटर देसी शराब पकड़ी गई।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गाड़ी में अचानक हुआ ब्लास्ट, चालक की गई जान
जिस पर पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक सुरिंदर कुमार को अभियोग अधीन धारा 39,(1)(ए) एचपी एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस नाके दौरान सुरिंदर कुमार पुत्र उत्तम चंद निवासी बलेहड़ डाकघर गोलवा से देसी शराब की 20 पेटी (240 बोतलें) यानी 1,80,000 मिली लीटर देसी शराब पकड़ी गई। जिस पर चालक सुरिंदर कुमार को गिरफ्तार करके अभियोग अधीन धारा 39,(1)(ए) एपपी एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।