हिमाचलः गाड़ी में अचानक हुआ ब्लास्ट, चालक की गई जान

Himachal: Suddenly there was a blast in the car, the driver died
हिमाचलः गाड़ी में अचानक हुआ ब्लास्ट, चालक की गई जान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर विधानसभा हल्के की पंचायत गैही लगोड़ के निवासी की चंबा के जोत नामक स्थान पर ब्लास्ट हो गई जिसके कारण चालक की कार में ही जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि चम्बा जोत रोड़ पर एक मारुति सुजुकी की बलेनो गाड़ी नंबर एचपी 38 9306 बुरी तरह से जली हुई हालत में मिली है जिसमें कार चालक अमन की जलकर मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर के गेहीं लगोड़ निवासी अमन राणा पुत्र रघुवीर सिंह जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है तथा मृतक अमन बीएसएफ में अपनी सेवाएं दे रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि बीती रात लगभग 12ः00 से 1ः00 के बीच की यह घटना जोत नामक स्थान के पास हुई हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दुल्हन के भाई द्वारा की गई हवाई फायरिंग में चाचा हुआ घायल, पीजीआई रेफर


फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक का शरीर भी इस कदर जल चुका है कि मात्र अस्थियां ही शेष बची है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी प्राप्त होगी।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जले हुए शव को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी जांच जारी है। इस बात की पुष्टि पंचायत गैही लगोड़ के पूर्व उपप्रधान अनूप सिंह राणा उर्फ छिनकू ने की और बताया कि यह हमारा रिश्तेदार था व विवाहित था।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।