हिमाचलः दुल्हन के भाई द्वारा की गई हवाई फायरिंग में चाचा हुआ घायल, पीजीआई रेफर

Himachal: Uncle injured in aerial firing by bride's brother, referred to PGI Chandigarh
हिमाचलः दुल्हन के भाई द्वारा की गई हवाई फायरिंग में चाचा हुआ घायल, पीजीआई चंडीगढ़ रेफर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
बहन की शादी की खुशी में भाई की ओर से की गई हवाई फायरिंग में उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देहरा के तहत परागपुर के साथ लगते गांव बलियाणा में घटी है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात बलियाणा निवासी रमेश कुमार की बेटी की शादी थी।

बरात कलोहा से आई थी। घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित सराय के पास मिलनी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच दुल्हन का 19 साल का भाई अपने पिता की लाइसेंसी सिंगल बैरल (एक नाली) बंदूक लाकर जश्न मनाने के लिए हवाई फायर करने लगा। वह डंगे पर खड़ा था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सैप्टिक टैंक में डूबने से 30 वर्षीय आरती देवी की गई जान, 3 हुए गिरफ्तार

इसी बीच उसने दूसरा राउंड फायर करने के लिए कारतूस भरा। इसी बीच उसका पांव फिसल गया और गलती से ट्रिगर दब गया। बंदूक से निकले छर्रे पास खड़े रमेश के चचेरे भाई सुरेश कुमार के कंधे में जा लगे, जिसके चलते वह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में देहरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर कर दिया। गंभीर हालत को देखते हुए टांडा के डाक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि अब सुरेश की हालत खतरे से बाहर है। देहरा के डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने बंदूक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला से आई फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और कुछ सबूत जुटाए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।