हिमाचलः बीड़ बिलिंग में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल रहेगा मुस्तैदः शालिनी अग्निहोत्री

हिमाचलः बीड़ बिलिंग में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल रहेगा मुस्तैदः शालिनी अग्निहोत्री

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
पैराग्लाइडिंग (Paragliding) की दृष्टि‌ से विश्व विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में पर्यटकों को सुरक्षा व अन्य सुविधाएं देने को लेकर पर्यटन सीजन में अतिरिक्त पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में नशाखोरी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व हिंसक गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर भी एक प्लान बनाया जाएगा।

यह बात जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बैजनाथ के दौरे के दौरान पत्रकारों से कही। शनिवार को बैजनाथ थाना में हुई बैठक में बैजनाथ व लंबागाव थाना तथा पुलिस चौकी बीड, चढियार, मुलथान तथा आलमपुर के प्रभारी तथा डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ठुकराल ने भाग लिया। बैठक में लंबित कार्यों पर समीक्षा की गई तथा कुछ नए कार्य भी सभी प्रभारियों को दिए गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ड्रग्स तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर काम कर रही है। इस कार्य को लेकर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को होमवर्क दिया गया है। जिसका अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात को हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है और आगे शिकंजा जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विश्व साईकल दिवस

उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। जिसके लिए विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक, उपपुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी के फोन नंबरों पर सीधे बात कर सकते हैं।

इससे पूर्व एसपी ने बैजनाथ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विद्यार्थियों के साथ नशे साइबर क्राइम तथा महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों पर विचार सांझा किए तथा अब पुलिस तथा बच्चों के साथ आपसी समन्वय बनाया जाए ताकि बच्चों को सही रास्ते पर लाया जाए। जिसके लिए स्कूल के अध्यापक प्रिंसिपल स्थानीय लोग तथा मीडिया का सहयोग मिल सके।

उन्होंने बैजनाथ के अस्पताल रोड तथा पंडोल रोड में ट्रैफिक जाम को लेकर कहा कि इन स्थानों में बेतरतीब लगे वाहनों को हटाया जाएगा, जिससे यातायात को सुचारू किया जा सके।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।