हिमाचलः तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विश्व साईकल दिवस

Himachal: World Cycle Day celebrated with pomp at Tripta Public Senior Secondary School
हिमाचलः तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विश्व साईकल दिवस

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली के अन्तर्गत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा (Tripta Public Senior Secondary School Chalwada) में विश्व साईकल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सबसे पहले विधालय की ओर से बच्चों ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विषय स्कूल चलवाड़ा में बच्चों द्वारा बड़े ही सुन्दर ढंग से साईकल दिवस पर साईकल चलाने एवं इसके प्रयोग पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

अध्यापकों द्वारा भी साईकल दिवस के बारे में बताया कि यह हर वर्ष 3 जून को मनाया जाता है और साईकल चलाने के क्या लाभ है। यह यातायात का अच्छा प्रदूषण रहित साधन है। उन्होंने बताया की हमे छोटे-छोटे कामों को कम दूरी वाले स्थानों पर जाने के लिए साईकल का ही प्रयोग करना चाहिए। इसके प्रयोग से शरीर चुस्त और तंदुरुस्त रहता है और पूरा दिन स्फूर्ति का अनुभव होता है।

यह भी पढ़ेंः ब्रह्मा, विष्णु और महेश शक्तियों के प्रतिनिधि हैं गुरू: सुधांशु महाराज

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल ने अपने विचार प्रकट किए और बच्चों को साईकल चलाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि साईकल बिना ईंधन से चलने बाला यातायात का अच्छा साधन है। हमें इसका प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा बच्चों के साथ साईकल चला कर संदेश दिया कि साईकल एक बहुत ही बढ़िया और सस्ता साधन है। हमे इसका प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए। इस उपलक्ष्य पर बच्चों को साईकल दिवस की बधाई भी दी।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।