हिमाचलः भारी बारिश के चलते पुलिस ने बचाई 45 लोगों की जान

Himachal: Police saved 45 lives due to heavy rains
हिमाचलः भारी बारिश के चलते पुलिस ने बचाई 45 लोगों की जान

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के चलते बीती रात सूचना प्राप्त हुई कि पौग बांध से पानी छोड़े जाने से इंदौरा उपमंडल के अंतर्गत निचले स्थानों मियानी व घंडरा गांव में पानी भर गया था जिस पर पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना स्थल पर पहुंची व एनडीआरएफ और प्रशासन के सहयोग से मियानी व घंडरा गांव से लगभग 45 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बारिश के कारण ग्रामीण लोगों के खेतों की फसलें हुई तबाह


पुलिस जिला नूरपुर की टीम बीबीएमबी के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तत्पर है। मौसम के बिगड़ते हालातों को देखते हुए पुलिस जिला अधीक्षक अशोक रत्न ने उपमंडल इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली के बाशिंदों को अलर्ट करते हुए बताया कि भारी बारिश के चलते किसी वक्त भी पौग डैम का पानी छोड़ा जा सकता है जिससे उपरोक्त उपमंडलों के निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका बनी हुई है।

इसलिए अधीक्षक अशोक रत्न ने लोगों से अपील की है कि आगामी कुछ दिनों तक नदियों, नालों व डैम के आसपास न जाएं ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। पुलिस जिला नूरपुर हर स्तिथि पर नजर बनाए हुए है व हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है तथा लोगों से यह भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की संकट की घड़ी में निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करे ।

हेल्पलाइन नंबरः 112 कंट्रोल रूम नंबर 01893-299400
पुलिस थाना ज्वालीः 01893- 264148
पुलिस थाना फतेहपुरः 01893- 256539
पुलिस थाना इंदौराः 01893- 224225

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।