हिमाचलः मंडल महामंत्री के इस्‍तीफे से भड़की ज्वालामुखी में राजनीति ज्वाला

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

मंडल भाजपा महामंत्री के इस्तीफे के बाद ज्वालामुखी राजनीति ने नया मोड आ गया है। मंडल महामंत्री विमल चौधरी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मंडल भाजपा के अध्यक्ष मान चंद राणा को भेज दिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मान चंद राणा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि महामंत्री का इस्तीफा उन्हें मिल गया है, लेकिन यह मामला सुलझा लिया जाएगा। बड़ी बात यह है कि अभी कुछ समय पहले लंबे विवाद के बाद मंडल कार्यकारिणी का गठन हुआ था।

इस कार्यकारिणी में विमल चौधरी को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया था। ऐसे में यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया कि दिखाने के लिए तो ज्वालामुखी में सब ठीक है, लेकिन असल में ज्वालामुखी भाजपा की राजनीतिक ज्वाला अभी तक शांत नहीं हुई है। दूसरी तरफ विमल चौधरी ने कहा कि जब उनकी निष्ठा ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पर सवालिया निशान लगने शुरू हो जाएं और मौजूदा नेतृत्व को विश्वास न रहे तो बेहतर है कि जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया जाए। उन्होंने पार्टी में घुटन महसूस की है। उनके स्वजन उन्हें राजनीति से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

ऐसे में उन्होंने अपने सहयोगी मित्रों सगे संबंधियों और शुभचिंतकों से विचार किया कि वे अपने पद से त्यागपत्र दे दें और किसी बेहतर विश्वसनीय कर्मठ कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका दें, ताकि पार्टी संगठन पहले से ज्यादा मजबूत हो सके और कर्मठ लोग बेहतर तरीके से पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम कर सकें। वहीं मंडल भाजपा अध्यक्ष मान चंद राणा ने कहा कि महामंत्री विमल चौधरी का इस्तीफा मिला है परंतु उन्हें मना लिया जाएगा और उनके गिले-शिकवे दूर कर लिए जाएंगे। विमल चौधरी पार्टी के पुराने सिपाही हैं और भाजपा एक बहुत बड़ा दल है यहां छोटे.मोटे मनमुटाव चलते रहते हैं, जिन्हें बंद कमरे में बैठकर सुलझा लिया जाता है।