बिहार जैसा हिमाचल में चारा घोटाला, “कैग” की रिपोर्ट ने किया खुलासा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल में भी बिहार जैसा एक चारा घोटाल सामने आया है। इसका खुलासा कैग की एक रिपोर्ट ने किया है जिसमें बताया गया है, कि सरकारी अफसर पशुओं के चारे का बजट डकार गए हैं। वहीं, विभिन्न सरकारी विभागों में 202 करोड़ रुपये का गबन किया गया, जबकि 116 करोड़ रुपये का गैर जरूरी भुगतान भी कर दिया गया।

प्रदेश भर में 203 करोड़ रुपये के घोटाले किए गए हैं। दरअसल, हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन के पटल पर रखी 2018-19 की भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट रखी और इसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पशुपालन विभाग में 99.71 लाख रुपये जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में 1.13 करोड़ का गबन हुआ है।