अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे डॉ. राजेश शर्मा: रमेश बराड़

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिष्द अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा द्वारा बलिदानियों की प्रतिमाओं के जीर्णोंद्वार के निर्माण को लेकर परिजनों से पैसा लेने की टिप्पणी पर पलटवार किया है। बराड़ ने कहा कि डॉ़. राजेश उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेश का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं लेकिन प्रदेश व कांगड़ा की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्रवाद से हटकर हर क्षेत्र में कोरोनाकाल के बावजूद भी एक समान विकास की गंगा बहा रहे हैं, जिसका जीता -जागता उदाहरण कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष का विधायक होने के बावजूद करोड़ों रुपए की परियोजनाएं शुरू होना है।

वहीं, रमेश बराड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न केंद्रीय योजनाएं प्रदेश में क्रियान्वित की जा रहीं हैं जिनमें में आयुष्मान भारत, पीएम किसान, व्यापार में सुगमता, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, नागरिक सेवाएं, जीएसटी एकत्रीकरण, निर्यात को प्रोत्साहन और श्रम सुधार आदि शामिल हैं। जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।

वहीं, रमेश बराड़ ने कहा कि जन मंच से लोगों को बेहतर सेवाएं देने में सहायता मिल रही है। इनमें अभी तक 6,73,961 डिजिटल राशन कार्ड बनाए हैं। बेटी है अनमोल योजना में 7868 पात्र कन्याओं को लाभान्वित किया है। 2,08,179 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 72,397 महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना में लाभान्वित किया है।