‘कांग्रेस के नेताओं का मन काला तभी की काला दिवस मनाने की घोषणा’

सुरेंद्र जम्बाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट प्रेम सागर भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस इस वक्त कई गुटों में बंटी हुई है। अपनी कलह को ढांपने के इरादे से कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल आगमन को लेकर ओछी बयानबाजी कर रहे हैं और जनता के सामने हंसी के पात्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का मन काला है इसीलिए 27 दिसंबर को काला दिवस मनाने की घोषणा कांग्रेस ने की है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान मोदी सरकार की मदद से ही हिमाचल ने कोरोना से लड़ा। मोदी सरकार के सहयोग से ही कोरोना संकट के बीच हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स, वेंटिलेटर्स, पीपीई किट, सेनिटाइजर और मास्क मिले। इसलिए मंडी रैली में बढ़ चढ़ कर प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी के नेतृत्व में कीमती जानें बचाने में लगी थी जबकि कांग्रेस ने इस पर भी राजनीति की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहरबानी से हिमाचल प्रदेश में चार बड़े संस्थान खोले गए हैं लेकिन कांग्रेस के नेताओं को यह भी मालूम नहीं कि उनमें वह लोग भी लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय कांगड़ा जिला में चल रहा है जिसमें किसी विशेष राजनीतिक दल के बच्चे नहीं पढ़ रहे उसमें सभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी तरह पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर उना में काम कर रहा है।

बिलासपुर में ऑल इंडिया मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट आरंभ हो चुका है। किरतपुर से मनाली के लिए बनने जा रही फोरलेन का काम अंतिम चरण में है। पर्यटकों के लिए हेली टैक्सी सेवा आरंभ की गई है। और भी ऐसे कई कार्य है जिनमें सभी लोगों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि केवल आलोचना के लिए आलोचना करना ही कांग्रेसी नेताओं का धर्म बन गया है जो कि उचित नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी कि अगर कुछ बेहतर हो रहा हो तो उसकी प्रशंसा भी करनी आनी चाहिए। प्रेम सागर ने कहा कि हिमाचल ने केंद्र से जब भी, जो भी मांगा उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल खोलकर दिया।

उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से पूछा कि जब देश में यूपीए की सरकार थी तो हिमाचल को कितना सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से हिमाचल में इन्वेस्टर्ज मीट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं इनमें देश के प्रधानमंत्री की मौजूदगी से निवेशकों को भरोसा मिलता है। यही निवेश हिमाचल की काया पलटने वाला है। इससे न सिर्फ प्रदेश क आर्थिकी मजबूत होगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।