मंडी में पीएम मोदी की रैली सरकार का ‘बेवकूफी’ भरा निर्णय: डॉ. राजेश शर्मा

अंकित वालिया। कांगड़ा

हिमाचल की जयराम सरकार चार साल पूरे होने पर 27 दिसंबर को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जुबानी हमला बोला है। रविवार को कांगड़ा में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज में डूब हुआ है।

वहीं, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच जय राम सरकार कर्ज लेकर ये जश्न मना रही है। जोकि सरकार का बहुत ही बेवकूफी भरा निर्णय है। उन्होनें कहा कि इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जो उद्य़ोगपति बुलाए जा रहें हैं वह पहले से ही हिमाचल में कार्य कर रहें हैं तो इसमें नयां क्या है???….

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस जश्न के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है और सरकारी पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम के हिमाचल दौरे को भाजपा एक इवेंट बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे तांम-झांम से बचना चाहिए और प्रदेश की जनता को उचित स्वास्थय सुविधाएं और रोजगार के अवसर देने चाहिए लेकिन, इसके विपरित जयराम सरकार ऐसे इंवेट करके फिजूल खर्चा कर रही है।

डॉ. राजेश शर्मा ने पीएम मोदी की रैली को लेकर डॉ. राजेश ने कहा कि देश मे ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। पांच राज्यों में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है और जयराम सरकार हजारों की भीड़ जमा कर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को कोरोना को लेकर दोहरा मापदंड व नियम है, सरकार इस खतरे को लेकर कतई गम्भीर नहीं है।