चार साल के कामों का श्वेत पत्र जारी करे सरकार, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी महज़ ड्रामा: चौहान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सरकार चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग करवा रही है। जिसमे 20 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है और इसे केवल ड्रामा करार दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं लेकिन सरकार कि कोई बड़ी उपलब्धि इन चार वर्षों में नहीं है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को अपने कामों का श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार केवल कोरी घोषणाएं कर रही है यह धरातल पर उतरने वाली नहीं है।

चौहान ने कहा कि दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग से पहले सरकार को यह बताना चाहिए कि पहली इन्वेस्टर मीट के बाद कितने नये उधोग प्रदेश में आये और कितने लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि यह सरकार जाने वाली है इसलिए यह सब ड्रामा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री भी बड़ी-बड़ी घोषणाएं करेंगे लेकिन यह सरकार न बीते चार सालों में कुछ कर पाई है ही अब कुछ करेगी।