स्कूली छात्राओं ने नारों से की नशे पर चोट, निकाली जागरूकता रैली

विनय महाजन। नूरपूर

लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आज मंगलवार को बीटीसी आदर्श सीनियर सेकेंडरी की छात्राओं द्वारा शहर में नशा निवारण रैली निकाली गई। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने स्कूल प्रांगण से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो सयुंक्त कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। छात्राओं ने हाथ में नारों की पट्टिकाओं ”जन जन की यही पुकार-नशा मुक्त हो हर परिवार, ”साक्षरता हम फैलाएंगे-नशे को जड़ से मिटाएंगे” के साथ शहर का भ्रमण कर नशे के दुष्प्रभावों पर चोट की। एसडीएम ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन हमारी युवा पीढ़ी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है।

य़ह भी देखें : चंबा में आग की भेंट चढ़ा मकान, कड़कड़ाती ठंड में बेघर हुआ परिवार…

उन्होंने कहा कि नशे के कारोवार में महिलाओं के शामिल होने के मामले सामने आ रहे हैं, जो कि समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि परिवार और समाज की उन्नति और खुशहाली में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। एसडीएम ने छात्राओं से नशा मुक्ति के इस संदेश को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। नशा मुक्त भारत के प्रति उनका जागरूकता संदेश एक अहम कड़ी साबित होगा।

रैली के समापन कार्यक्रम में बेहतरीन नारे लिखने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीटीसी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, लिपिक शुभम गुलेरिया, अमरजीत व स्कूल के एसएमसी प्रधान सुनील पिंटू एवं स्कूल के अध्यापक-प्राध्यापक मौजूद रहे।