सीएम सुक्खू से मिले पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, कांगड़ा विस क्षेत्र में आ रही समस्याओं से करावाया अवगत

उज्जवल हिमाचल। शिमला 

पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मुलाकात। इस दौरान सुरेंद्र काकू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर ज्वलंत मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री चर्चा की। सुरेंद्र काकू ने कहा कि सुक्खू सरकार विकास योद्धा है व कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जंग में हार जीत चलती रहती है योद्धा वही कहलाया जाता है जो जनता के विकास की आवाजड को लेकर विकास पथ पर निकल पड़ता है।

सुरेंद्र काकू ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी की योजनाओं पर गहन चर्चा की। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के जल शक्ति डिविजन में पानी की पाइपों की भारी कमी लंबे समय से चल रही है। जिसके विपरित कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 11 साल से 24 घंटे पानी दिए जाने का झूठा प्रचार किया जाता है। पानी की पाइपों में भेदभाव की चर्चा की कांगड़ा में आपदा समय में पानी की पाइपें व सड़कें जो टूट गई हैं उनका पूरा ब्यौरा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

ये भी पढ़ें: कांगड़ा: दिव्य भवन में हुई वार्ड नंबर-5 की सभा, सर्वसम्मति से हुआ कमेटी का गठन

सुरेंद्र काकू ने कहा कि पाइपें व सड़कों को चलाने की हालत में विभाग ने सुधार किया है लेकिन पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग बिजली विभाग, कूल्हों, खेतीबाड़ी, शिक्षा व खेलकूद के लिए पैसा भी मांगा नईं सड़कें,नई पानी की योजनाओं व शिक्षा के लिए पैसे की मांग की है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें