हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने को लेकर बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने को मद्देनजर रखते हुए बिलासपुर जिला के घुमारवीं में प्रगतिशील हिमाचल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। वहीं, घुमारवीं में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई जिसमें प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।

वहीं कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में झंडूता विधानसभा के विधायक जीतराम कटवाल, बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल भी मौजूद रहे। वहीं जनता को सम्बोधित करते हुए मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया, जिसे मुख्यमंत्री जयराम के सहयोग के द्धारा किया गया है।

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में हुई समग्र विकास की जनाकारी दी तो साथ कांग्रेस पार्टी नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा है। वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एक ओर देश आजादी का अमृतमहोत्सव मना रहा है तो साथ ही हिमाचल प्रदेश अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मना रहा है। साथ ही जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास में जहां अलग-अलग नेतृत्व का भले ही योगदान रहा हो मगर सबसे ज्यादा योगदान प्रदेश की जनता का रहा है जिनकी मेहनत से आज हिमाचल इस मुकाम पर पहुंचा है।

साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांग्रेस पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई, बेरोजगारी व अग्निवीर योजना के खिलाफ किए गए प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेसी नेता सत्ता के मोह में कईं तरह के मुद्दे उठाते रहेंगे लेकिन उनको इस बात का कोई लाभ नहीं मिलेगा और आने वाले समय में प्रदेश की जनता दुबारा भाजपा की सरकार बनाएगी। साथ ही जयराम ठाकुर ने कहा हमीरपुर जिले से संबध रखने वाले विकास ठाकुर को भी बधाई व शुभकामनाएं दी है जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदक जीता है।