हिमाचलः प्रदेश सरकार ने कम विद्यार्थियों वाले 6 शिक्षण संस्थानों को किया डिनोटिफाई

Himachal Pradesh government denotifies 6 educational institutions with less number of students
हिमाचलः प्रदेश सरकार ने कम विद्यार्थियों वाले 6 शिक्षण संस्थानों को किया डिनोटिफाई

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
प्रदेश सरकार ने कम विद्यार्थियों वाले जिला हमीरपुर के 6 शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाई किया है। डिनोटिफाई किए गए स्कूलों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला पीपल और राजकीय माध्यमिक पाठशाला धड़मैना भी शमिल है। दोनों स्कूल अधिसूचना के बाद तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा हमीरपुर बिझडी, गलोड और भोरंज शिक्षा खंड में भी एक-एक स्कूल को डिनोटिफाई किया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कभी स्कूल ने दाखिला देने से इनकार किया, अब वही दृष्टिबाधित प्रतिभा बन गई असिस्टेंट प्रोफेसर

डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री अशोक कुमार ने बताया कि जिले में कुछ स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है। डिनोटिफाई करने के मुख्य कारण स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम होना है। उन्होंने कहा कि डिनोटिफाई स्कूलों में दो सुजानपुर, एक हमीरपुर, एक बिझड़ी, एक गलोड और एक भोरंज का स्कूल शामिल है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।