बजट सत्र का दूसरा दिन: नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाए विधायकों की जासूसी के आरोप

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र का प्रश्नकाल समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा सदस्यों की जासूसी लगाने का आरोप लगाया। अग्निहोत्री ने बताया कि खुफिया विभाग को दिए दिशा निर्देश के मुताबिक विधायकों के पीएसओ को गुपचुप तरीके से सुबह साढ़े 7 बजे लोकेशन देने को कहा गया है। उन्होंने कहा पीएसओ से मुखबीरी करवाने वाले अधिकारियों को हटाया जाए। ये गंभीर मामला है। मुख्यमंत्री स्पष्टीकरण दें।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के नेता के सवाल पर कहा कि सरकार की तरफ से इस तरह के कोई आदेश नहीं हैं। जब वह भी विधायक थे तो उन्हें लोकेशन के लिए पूछा जाता है। वैसे भी पीएसओ विधायक का ही करीबी होता है। अगर ऐसा संदेश कहीं से आया है तो गलत है। सरकार ने इस तरह कोई आदेश नहीं दिए हैं। अगर ऐसा पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

विधायकों के निजता की जानकारी सरकार को नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसओ विधायक की सिफारिश पर उनके अनुसार ही रखा जाता है, इसलिए यह विषय इतना संवेदनशील करने की जरूरत नहीं है। इनके अलावा यह विषय विधायक निजता से जुड़ा हुआ नहीं है। हिमाचल जैसे प्रदेश जो की शांतिपूर्ण है। लेकिन अगर इस मैसेज में सच्चाई पाई गई तो कार्रवाई की जाए।

विधायकों के निजता की जानकारी सरकार को नहीं है, लेकिन विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार ना हो और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार की इस प्रकार की कोई मंशा नहीं है और कहा की विधायकों की निजता को सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार का मैसेज भेजा गया है, तो यह गैर जिम्मेदाराना है और सरकार का पता करेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विधायकों से जुड़ा हुआ विषय है। किसी भी प्रकार के आदेश और निर्देश सरकार की तरफ से नहीं दिए गए हैं। उन्होंने पूछा कि जहां से नेता प्रतिपक्ष ने यह मैसेज किया है, वह सोर्स विश्वसनीय है, मैं यह जानना चाहता हूं।