जवालीः पांच वर्षों से उद्घाटन की राह देख रहा टीयूकरी का उपस्वास्थ्य केंद्र भवन

चैन सिंह गुलेरिया। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत पलौहड़ा पंचायत में लोगों को चिकित्सा असुविधा से होने वाली भारी परेशानी को देखते हुए 28 अक्टूबर 2015 को पूर्व जवाली के विधायक एवम संसदीय सचिव नीरज भारती द्वारा लगभग 20 लाख की लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य भवन स्थित गांव टीयुकरी का शिलान्यास किया गया था। लेकिन बड़े दुख का विषय है कि आज दिन तक यह भवन जनता की सेवा के लिए सुपुर्द नहीं किया गया जबकि भवन 2016 में ही पूर्णतया मुकम्बल हो चुका था। इस समय उपस्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एक जर्जर हालत में खड़ी धर्मशाला जंजघर में अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी ड्यूटी निभा रहे है। यह धर्मशाला का भवन किसी वक्त भी गिर सकता है और किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। शायद विभाग व सरकार उसी बड़े हादसे का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है।

(वर्तमान समय में इस जर्जर भवन में काम करे रहे कार्मचारी)

उल्लेखनीय है कि यह भवन 2016 में बनकर तैयार हो चुका था लेकिन आदर्श आचार संहिता लग जाने कारण इसका उद्घाटन नहीं किया जा सका । 2017 में सत्ता परिवर्तन हो गया और प्रदेश में भाजपा सरकार और ज्वाली में भाजपा का ही विधायक बन गया। भाजपा के विधायक अर्जुन सिंह ने भी चार साल से ऊपर का समय बिता दिया लेकिन उद्घाटन करना उचित नहीं समझा । उद्घाटन न करने की सूरत में लोगों का मानना है कि उपरोक्त उपस्वास्थ्य केंद्र भवन राजनीति का अखाड़ा बन चुका है। याद रहे इस भवन के लिए स्वर्गीय वजीर सिंह जरियाल ने सड़क के साथ लगती अपनी बहुमूल्य भूमि स्वास्थ्य विभाग को जनता की स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए दान दी थी जिस पर भवन भी काफी समय पहले से बन चुका है और लगभग 5 वर्षों से उद्घाटन की राह देख रहा है।

इस दौरान ठेकेदार की तरफ से दो बार पेंट भी किया जा चुका है। फिर भी कोई इसकी सुध नहीं ले रहा है। लोगों का कहना है कि अगर इस भवन का उद्घाटन करके लोगों की सेवा के लिए सुपुर्द नहीं करना था तो फिर इस पर लाखों रुपए खर्च करके बनाया ही क्यों था। इस भवन की ऐसी दुर्दशा से उस दानी महापुरुष की स्वर्ग लोक से पवित्र आत्मा भी रो रही होगी कि मेरी दान दी हुई करोड़ों रुपए की भूमि का इतना अनादर, पंचायत से सौतेला व्यवहार आखिर क्यों हो रहा है। जबकि 35 सालों से यह उपस्वास्थ्य केंद्र आज भी जर्जर हालत में जंजघर टीयुकरी में चलाया जा रहा है। इलाके की जनता ने चेतावनी देते हुए कहा कि उपरोक्त भवन का लोकार्पण एक माह के भीतर नहीं किया गया तो सरकार व विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल, ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह से जोरदार मांग उठाई है कि उपरोक्त उपस्वास्थ्य केंद्र पलौहडा का शीघ्रातिशीघ्र उद्घाटन किया जाए ताकि इसका समुचित लाभ मिल सके ।

अधिशाषी अभियंता अरुण वशिष्ठ के बोल…
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता अरुण वशिष्ठ ने कहा कि भवन बनकर तैयार हो चुका है और अब शीघ्र ही इसका उद्घाटन करके लोगों की सेवा के लिए सुपुर्द कर दिया जायेगा।