नूरपुर में देसी व अंग्रेजी शराब के साथ अपराधी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग नूरपूर व पुलिस की एक टीम ने संयुक्त अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर नूरपूर जिला राजस्व विभाग के गांव सुनेट नूरपूर में छापामारी करके मौके पर 11पेटी देसी शराब व 3 पेटी बीयर व 1 पेटी व्हिस्की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

यह जानकारी प्रीतपाल सिंह उपायुक्त राज्य कर व आबकारी विभाग ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी 2011एकट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा आरोपी रिंकू घोष को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले के पुष्टी मौके पर मौजूद थाना प्रभारी फतेहपुर राजेंद्र ने की है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...