हिमाचलः अक्टूबर माह में एक बार फिर होगा पैराग्लाइडिंग का प्री-वर्ल्ड कप

Himachal: Pre-world cup of paragliding will be held once again in the month of October
हिमाचलः अक्टूबर माह में एक बार फिर होगा पैराग्लाइडिंग का प्री-वर्ल्ड कप

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
बिलिंग में अक्टूबर माह में पैराग्लाइडिंग का एक और प्री-वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस प्री-वर्ल्ड कप में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

अनुराग शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड कप आयोजित करने के लिए क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का होना आवश्यक है और बिलिंग में एक बार फिर वर्ल्ड कप आयोजित करने के लिए इस प्री-वर्ल्ड कप का होना बहुत जरूरी है। अनुराग शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Shukhu) के दिशा निर्देशों के तहत बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने प्री-वर्ल्ड कप को करवाने के लिए आवेदन किया था और इसके लिए पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली और स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव किशोरीलाल के प्रयास सराहनीय हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विधायक विनोद कुमार बने मंडी संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी


अनुराग शर्मा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग की सर्वाेच्च संस्था पीडब्ल्यूसीएसए इसे प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसे एफआईए से भी अप्रूवल मिलने की संभावना है। अनुराग शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले कप को पूर्व की तरह प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ मिलकर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप होने से बीड बिलिंग में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और बिलिंग फिर से एक नई ऊंचाइयों को छुएगा।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।