हिमाचलः प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को समझाया स्वच्छता का महत्व

उज्जवल हिमाचल। मटौर

स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021 का शुभारंभ दिनाक 9 अगस्त 2021 को महाविद्यालय की प्रधानाचार्य शुभ्रा गुप्ता एवं प्रो. रजनी शर्मा के व्याख्यान से किया गया। यह अभियान 15 अगस्त 2021 तक मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विद्यायल परिसर में निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और साथ-साथ विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण का महत्व के बारे में अवगत कराया जाएगाा।

इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम

10 अगस्त काे पेंटिंग प्रतियोगिता,  11 काे नारा लेखन व 13 अगस्त काे निबंध व लेखन प्रतियोगिता विषय पर कार्यक्रम का आयाेजन किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता समय की मांग है। स्वच्छ मन के लिए स्वच्छता अनिवार्य है व स्वच्छता में मेरा योगदान। उन्हाेंने कहा कि 14  अगस्त काे महाविद्यालय प्रांगण सफाई अभियान चलाया जाएगा और 15 अगस्त काे वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयाेजन किया जाएगा।