हिमाचलः राशनकार्ड धारक 15 अगस्त से पहले करवाएं ई-केवाईसीः डीसी

Himachal: Ration card holders should get e-KYC done before August 15: DC
हिमाचलः राशनकार्ड धारक 15 अगस्त से पहले करवाएं ई-केवाईसीः डीसी

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि सभी राशन कार्ड धारक 15 अगस्त से पहले उचित मूल्यों की दुकानों में ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर उचित मूल्य की दुकान धारकों को ई-केवाईसी कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दुधारू और घरेलु पशुओं की बीमारियों से जागरूकता आवश्यक

अब तक 1032167 लाभार्थियों की ई-केवाईसी
उपायुक्त ने बताया कि जिला में राशन कार्डाे के आधार पर कुल 1780039 लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें से 1032167 लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है तथा 747872 लाभार्थियों की ई-केवाईसी होनी है। उन्होंने बचे लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा लें।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।