हिमाचलः 554 पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन, कुछ दिन शेष

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एचपीएसएसबी ने प्रदेश में विभिन्न पदों भर्तियों के लिए 554 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अपको बता दें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरु की जा चुकी है जिसकी अंतिक तिथि 5 जनवरी हैं। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वे 5 जनवरी 2022 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी हेतु इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम दिनांकः 5 जनवरी 2022

जानें किन पदों पर निकली है भर्ती.
मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड 2-10 पद
इनवेस्टिगेटर-03 पद
स्टेनो टाइपिस्ट-66 पद
लैब टेक्नीशियन-01 पद
फील्ड इनवेस्टिगेटर-01 पद
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर-01 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स-78 पद
स्टाफ नर्स-85 पद
रेडियोग्राफर-04 पद
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट-18 पद
लैब असिस्टेंट -16 पद
सैनिटरी इंस्पेक्टर-06 पद
जूनियर टेक्नीशियन -03 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी-200 पद
असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर- 02 पद
जूनियर ड्रॉट्समैन इलेक्ट्रिकल- 03 पद
फार्मासिस्ट-03 पद
मेडिकल लैब टेक्नीशियन स्पोर्ट्स कोटा-02 पद
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट स्पोर्ट्स कोटा-01 पद
लैब असिस्टेंट स्पोर्ट्स कोटा-06 पद
रेडियोग्राफर स्पोर्ट्स कोटा-03 पद
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट – 06 पद
जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल-12 पद
अकाउंटेंट -04 पद
लाइब्रेरियन -01 पद
अकाउंटेंट धर्मशाला नगर निगम-01 पद
जूनियर अकाउंटेंट-02 पद
माइनिंग इंस्पेक्टर-04 पद
फार्मासिस्ट-07 पद
बॉयलर ऑपरेटर-03 पद
मेडिकल सोशल वर्कर-01 पद
आवेदन करने की फीस.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से निकाली गई भर्ती पर जनरल व आर्थिक रुप से कमजोर ; ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 360 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं, आईआरडीपी, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व कर्मचारियों के बच्चों और ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 120 रुपए निर्धारित की गई है। जबकि राज्य की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग वर्ग के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है।