पीएम की रैली के चलते HRTC के रूट प्रभावित, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के मंडी में आयोजित हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर हिमाचल प्रदेश में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। विशेष तौर पर इस रैली में लाभार्थियों को पहुंचाने के लिए एचआरटीसी की बसें लगाई गई हैं। जिसके कारण प्रदेश में विभिन्न रूट प्रभावित हुए हैं और लोगों को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ा है। नालागढ़ के तहत भी विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों को मंडी भेजा गया है जिसके चलते सोमवार को लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में पीएम मोदी की रैली के चलते बस रूट बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालागढ़ बस डिपो के तहत पड़ने वाली 60 रूटों पर चलने वाली 108 बसें पीएम मोदी की रैली में गई है। वहीं, बस स्टैंड पर बसों का इतंजार करते लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है।

बस का इंतजार करते सवारियों का कहना है कि वह लगभग आधे एक घंटे से बस का इंतजार कर रहे है। किसी ने ऊना, तो किसी ने बिलासपुर तो कोई धर्मशाला जाने के लिए बस्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे है। वहीं बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को इस समय ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, नालागढ़ डिपो के आरएम हरपाल सिंह ने बताया की एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के आरएम हरपाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए लाभार्थियों को पहुंचाने के लिए 56 बसें भेजी गई हैं उन्होंने कहा कि 1 दिन के लिए लोगों को कुछ परेशानी होगी।