देश में दो मॉडल काम कर रहे, एक ‘सबका साथ, सबका विकास’ दूसरा ‘खुद का स्वार्थ’: पीएम मोदी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल के मंडी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश में दो तरह के सरकार चलाने के मॉडल चल रहे हैं। एक सबका साथ, सबका विश्वास और दूसरा खुद का विकास। उन्होंने कहा कि हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज हमारे देश के लोग स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहे हैं। एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की। विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की कभी परवाह नहीं की। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जयराम और उनकी परिश्रमी टीम ने हिमाचल वासियों के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इन 4 वर्षों में 2 साल हमने मजबूती से कोरोना से भी लड़ाई लड़ी है और विकास के कार्यों को भी रुकने नहीं दिया।

विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वालों की कभी परवाह नहीं की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वालों की कभी परवाह नहीं की। विलंब की विचारधारा वालों ने हिमाचल के लोगों को अटल टनल के लिए दशकों तक इंतजार करवाया। विलंब की विचारधारा वालों के कारण ही रेणुका परियोजना में तीन दशक लग गए। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उम्मीद करता हूं कि हिमाचल इसमें भी बेहतर काम करेगा। 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी। देश में एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की।

पर्यटक देवभूमि को प्लास्टिक फ्री रखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईज ऑफ लीविंग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिजली हर क्षेत्र के लिए जरूरी है। भारत अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है।  पर्यटकों से आग्रह किया कि हिमाचल में प्लास्टिक से प्रदूषित न करें। यहां पर्यटन की अपार संभावना है। टूरिज्म का फन हिमाचल से बढ़का कहां मिलेगा। फार्मिंग में नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। केमिकल मुक्त कृषि उत्पाद आज डिमांड में है। प्राकृतिक खेती में हिमाचल अच्छा काम कर रहा है। हिमाचल के किसानों की तारीफ की। डेढ़ लाख से ज्यादा किसान केमिकल मुक्त  प्राकृतिक खेती के रास्ते पर चल पड़े हैं। देश के किसानों को भी प्राकृतिक खेती करने का आग्रह किया। हिमाचल भारत का फार्मेसी हब है। कोरोनाकाल में हिमाचल ने दूसरे देशों की भी मदद की।

रेणुका जी आस्था का केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेणुका जी आस्था का केंद्र है। भगवान परशुराम व उनकी मां रेणुका जी ने आज देश के विकास में योगदान दिया। बिजली प्रोजेक्ट से लोगों की आकांक्षा पूरी होगी। रेणुका मां व परशुराम की धरती से देश के लिए आज नई धारा निकली है। लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए बिजली की अहम भूमिका है। पढ़ाई, उद्योग व मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली जरूरी है।

पीएम मोदी ने कहा पार्टी प्रभारी रहते हुए मेरे जीवन को हिमाचल ने दिशा देने का काम किया है। मोदी लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश में भाजपा के प्रभारी रहे हैं व इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों का रुख किया है।