हिमाचलः अवैध खनन कर रही जेसीबी और 2 टिप्पर किए जब्‍त

उज्जवल हिमाचल। ढांगूपीर

पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया है। माजरा चक्की खड्ड में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व दो टिप्परों को जब्त किया है। आरोपितों के खिलाफ अवैध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में यह अवैध खनन हो रहा था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं, पुलिस की और से अवैध खनन को रोकने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं,  लेकिन रात के अंधेरे में खनन माफिया सक्रिय हो जाता है, और जेसीबी मशीनें लेकर चक्की दरिया माजरा में अवैध खनन करने में जुट जाता है। कई फीट की गहराई तक चक्की दरिया माजरा की की भूमि में गड्ढे बना देता है।

जिससे चक्की दरिया और गहरा होता जा रहा है। आरोपित पकड़े भी जा रहे है, कार्रवाई भी पुलिस की ओर से समय समय पर की जा रही है। आरोपित अवैध खनन के नए नए तरीके निकाल लेते हैं। थाना डमटाल के तहत श्रीराम गौपाल मंदिर की भूमि पर माजरा स्थित स्टोन क्रशरों में अवैध खनन का मामला सामने आया आया था। ऐसे में पुलिस चौकी ढांगूपीर प्रभारी गुरधयान शर्मा के नेतृत्व में रात को माजरा में अवैध खनन करते हुए चक्की खड्ड माजरा में एक जेसीबी और दो टिप्पर कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने कहा की अवैध खनन माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।