हिमाचलः अब किसानों को नैनो यूरिया की परेशानी से मिलेगी निजात

सोसाइटियों में उपलब्ध होंगें फ्री स्पे्र पंप

Himachal: Now farmers will get relief from the problem of nano urea
हिमाचलः अब किसानों को नैनो यूरिया की परेशानी से मिलेगी निजात

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के लाखों किसानों के लिए इफ्को ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत किसानों को नैनो यूरिया की स्प्रे के लिए सोसाइटी से मुफ्त स्प्रे पंप उपलब्ध होंगें। इसके अलावा इफ्को प्रबंधन ने साफ कह दिया है कि यू्रिया खाद के बैग के साथ जबरन नैनो यूरिया की बोतल बेचने पर पाबंदी रहेगी। इफ्को के राज्य विपणन प्रबंधक सुधीर मान ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल सहित अन्य राज्यों में नैनो यूरिया को आम किसानों में लोकप्रिय बनाने के लिए जागरूक कर रही है।

यूरिया खाद में सरकार को एक बैग में एक हजार से 1500 रुपये तक का उपदान देना पड़ रहा है। 45 किलोखाद का बैग 240 रुपये में बेचा जाता है जबकि आधा लीटर की नैनो यूरिया 240 रुपये में बेची जा रही है। इस पर सरकार को कोई उपदान भी नहीं देना पड़ रहा है। जबकि बैग पर हजार रुपये उपदान केंद्र को देना पड़ता है। कई किसानों के पास नैनो यूरिया डालने के लिए स्प्रे पंप नहीं है, उनको सोसायटी की ओर से मुफ्त में पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे। नैनो यूरिया स्प्रे करने के बाद पंप सोसायटी को वापस देना होगा। इफ्को अब हिमफेड को 16 सौ स्प्रे पंप और प्रत्येक सोसायटियों को एक-एक स्प्रे पंप मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। इससे किसानों को नैनो यूरिया स्प्रे करने की दिक्कत नहीं रहेगी।