हिमाचल वि‍जिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया एक्‍साइज इंस्‍पेक्‍टर, 900 पेटी अवैध शराब से जुड़ा है मामला

himachal, uan, gagret, Excise Inspector, arrested, liquor, case
arrest theme logo

उज्जवल हिमाचल। गगरेट

स्टेट विजिलेंस ने सिरमौर में तैनात आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। पिछले पांच माह से यह इंस्पेक्टर अंतरिम बेल पर था, जिसकी जमानत उच्च न्यायालय ने रद कर दी और विजिलेंस ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर 2021 को ऊना शहर के पुराना होशियारपुर सड़क मार्ग पर विजिलेंस ने एक ट्रक को 900 पेटी शराब सहित पकड़ा था। विजिलेंस की टीम ने ट्रक से शराब का परमिट की मांग की तो परमिट दिखाने में ट्रक चालक ने एक फर्जी परमिट दिखाया।

विजिलेंस जांच में पाया गया कि ये ट्रक सिरमौर की बनी जमना वैवरीज से आया है और इसके लिए जो फर्जी परमिट जारी हुआ था उसमें फैक्ट्री में तैनात अधिकारी की भूमिका संदेहास्पद थी। विजिलेंस में इस मामलें में फैक्ट्री में तैनात जय सिंह आबकारी विभाग के इंस्पेक्‍टर को भी इस मामले में आरोपित बनाया था। इंस्पेक्टर ने गिरफ्तारी के डर से उच्च न्यायालय में अंतरिम जमानत ले ली थी, जिसे उच्च न्यायालय ने अब रद कर दिया है। डीएसपी विजिलेंस अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और अब अदालत में पेश किया जाएगा।