हिमाचलः हैंडपंप से मशीन को हटाया जाए या बिजली स्विच का ताला खुलवाया जाए

Himachal: Remove the machine from the hand pump or open the lock of the power switch
हिमाचलः हैंडपंप से मशीन को हटाया जाए या बिजली स्विच का ताला खुलवाया जाए

उज्जवल हिमाचलन। नादौन
हमीरपुर (Hamirpur) के नादौन के साथ सटी बेला पंचायत के कुछ लोगों ने उनके घरों के निकट सरकारी हैंडपंप पर उनके पड़ोसी कुछ लोगों द्वारा मशीन लगाने का विरोध करते हुए एसडीएम नादौन को शिकायत पत्र सौंपा है।

गांव में क्रिकेट स्टेडियम के साथ सटे ग्रामीणों प्रेमलता, किरण, पुष्पा, संतोष, सरला, अनिता, रामचंद, अशोक, राज कुमार, रमेश आदि ने अपनी शिकायत में कहा है कि यहां लगे हैंडपंप से आसपास के करीब 50 परिवारों के लोग पानी भरते थे परंतु इसी हेड पंप के आसपास के कुछ परिवारों ने अपने निजी प्रयोग हेतु मशीन लगा दी है और इनमें से 10 से 12 घरों तक पाइप पर भी डाल दी है।

जबकि अन्य ग्रामीणों के लिए प्लास्टिक की एक टंकी रखवा कर उन्हें इसी टंकी से पानी भरने को कहा गया है। वही पानी लिफ्ट करने के लिए लगाए गए बिजली के स्विच को ताला लगा दिया है। लोगों का आरोप है कि उन्हें ताजा पानी भरने नहीं दिया जा रहा और जिसके कारण उन्हें टंकी का गर्म पानी भरने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि यहां निकट ही स्थित कॉलेज के बच्चे भी आते जाते हेड पंप से पानी पीते थे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सभी स्कूलों में निःशुल्क सेनेटरी पैड्स किए जाएंगे वितरितः डीसी

उन्होंने मांग की है कि संपर्क मार्ग किनारे लगे इस हैंडपंप से मशीन को हटाया जाए या बिजली स्विच का ताला खुलवाया जाए ताकि आवश्यकता अनुसार कोई भी यहां से अपनी सुविधा अनुसार पानी भर सके। लोगों का कहना है कि पानी भरने के लिए उनसे बिजली बिल के पैसे मांगे जा रहे हैं, परंतु सरकारी होने के कारण वह इसके लिए कोई पैसा नहीं देंगे। इस संबंध में एसडीएम अपराजिता ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि बीडीओ नादौन को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। यदि नियमों की अवहेलना होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाताः एमसी शर्मा

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।