हिमाचलः शादी समारोह से लौट रहे सेवानिवृत्‍त कर्मचारी की ढांक से गिरने पर मौत

accident at una

उज्जवल हिमाचल। करसोग

जिला मंडी में करसोग की सब तहसील बगशाड के अंतर्गत देर रात ग्राम पंचायत साहज के जरोड नाले में एक व्यक्ति के लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 63 वर्षीय तोता राम निवासी गांव चटकर डाकघर जस्सल गांव में ही एक शादी से घर लौट रहा था। इस दौरान अचानक रास्ते में पांव फिसलने से वह करीब 100 फीट गहरी खाई में बनी कूहल में जा गिरा, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जब व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो पर‍िवार के सदस्‍य ढूंढने के लिए निकले तो देखा कि तोता राम कूहल में गिरा पड़ा है।

मौके पर जाकर देखा तो व्यक्ति मृत हो चुका था। व्यक्ति वर्ष 2018 में जलशक्ति विभाग से बेलदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। वहीं प्रशासन की तरफ से तहसीलदार करसोग ने बताया कि एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई है। पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है व हलका पटवारी की रिपोर्ट आने पर पूरा प्राकलन तैयार कर परिवार को राहत प्रदान की जाएगी।