हिमाचलः एनएचएआई के आरओ ने चक्की पुल के बचाव कार्यों का किया निरीक्षण

हिमाचलः एनएचएआई के आरओ ने चक्की पुल के बचाव कार्यों का किया निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
आखिरकार चक्की पुल की आवाज़ मीडिया द्वारा शिमला तो पहुंच गई लेकिन अभी दिल्ली तक कब पहुंचेगी इसका कोई पता नहीं है। देश में नेता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटकर अपनी नीतियां बनाने में जुटे हैं। उधर महत्वपूर्ण चक्की सड़क पुल का मंगलवार को भी बचाव कार्य चला रहा जिसमें एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला व उप प्रबंधक तुषार सिंह और आईआरबी कंपनी के सीजीएम हरप्रीत सिंह भी अपनी टीम सहित मौजूद रहे।

इस मौके पर एनएचएआई के आरओ शिमला अब्दुल बासित ने भी चक्की पुल का दौरा किया और इस पुल की स्थिति और बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस मौके उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों व बचाव कार्यों में लगी कंपनी के अधिकारियों को चक्की सड़क पुल के बचाव कार्यों में लगे रहने के दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः बाढ़ पीड़ितों के घरों से गाद निकालने का कार्य तेज गति से जारीः निवेदिता नेगी

इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारियों व आईआरबी कंपनी के सीजीएम ने उन्हें पुल की स्थिति व बचाव कार्यों बारे विस्तार से जानकारी दी। गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण पीवनवपीटू की सुरक्षा के लिए लगाई गई कंक्रीट की दीवारों को काफी क्षति पहुंची है और पीफाइव व सिक्स के आगे लगी कर्टन बॅाल भी अपनी जगह से थोड़ा खिसक चुकी ही है। इस बारिश से चक्की के बहाव की मार सबसे ज्यादा पीवनसवी पुल की अवेटमेंट पर पड़ी है।

इस बारे आईआरबी कंपनी के सीजीएम हरप्रीत सिंह ने बताया कि चक्की पुल को सुरक्षित करने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि एनएचएआई के आरओ शिमला ने चक्की पुल का दौरा किया और पुल की स्थिति व बचाव कार्यों बारे जानकारी ली।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।