हिमाचलः बाढ़ पीड़ितों के घरों से गाद निकालने का कार्य तेज गति से जारीः निवेदिता नेगी

Himachal: The work of removing silt from the houses of flood victims is going on at a fast pace: Nivedita Negi
हिमाचलः बाढ़ पीड़ितों के घरों से गाद निकालने का कार्य तेज गति से जारीः निवेदिता नेगी

उज्जवल हिमाचल। मंडी
अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी (Nivedita Negi) ने मंडी के रघुनाथ का पधर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का दुःख दर्द बांटा और राहत एवं पुर्नवास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के घरों में गाद निकालने के लिए चार जेसीबी सहित नगर निगम मंडी के 23 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान रघुनाथ का पधर में गरीब 31 परिवारों के घर पूरी तरह बाढ़ के मलबे से दब चुके थे। इनमें से अब तक 4 घरों से मलबा हटाया जा चुका है बाकि घरों से मलबा हटाने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को और तेज गति से किया जाएगा ताकि बाढ़ विस्थापित इन गरीब परिवारों को फिर से शीघ्र पुर्नस्थापित किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः प्रदीप शर्मा को मिली एनजीओ जयसिंहपुर की कमान


निवेदिता नेगी ने बताया कि यह बाढ़ पीड़ित बाढ़ केे दौरान घर का जरूरी सामान तक नहीं निकाल पाए थे। इन सभी गरीब परिवारों को प्रशासन द्वारा गुरूद्वारा में ठहराए गया है। यह सभी लोग दिन को रघुनाथ का पधर में आ जाते हैं ताकि गाद निकालते समय वह अपना जरूरी सामान सुरक्षित संभाल सकें।

इस दौरान उन्हें सुबह और दिन का भोजन रैड का्रॅस के माध्यम से रघुनाथ का पधर में दिया जाता है और रात का भोजन गुरूद्वारा में करवाया जाता है। हेल्पइंडिया के राज्य प्रमुख डॉ. राजेश कुमार ने इन बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस दौरान सचिव जिला रैड क्रॉस सोसाइटी ओपी भाटिया भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट मंड़ी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।