हिमाचलः विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूली बच्चों ने लिए हाथों पर आरएस बाली के ऑटोग्राफ

हिमाचलः विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूली बच्चों ने लिए हाथों पर आरएस बाली के ऑटोग्राफ

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
कांगड़ा के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रैंक रघुबीर सिंह बाली ने पिछले कल विश्व पर्यावरण दिवस पर बड़ोह में स्काउट एंड गाइड्स आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी।

इसी के साथ वहां मौजूद शिक्षकों, छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। इसी दौरान आरएस बाली ने छात्र, छात्राओं को हाथ पर ऑटोग्राफ भी दिए। वहीं, आपको बता दें कि बड़ोह में आयोजित कार्यक्रम में आरएस बाली ने शिक्षकों, छात्रों व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं भी दी थी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्मार्ट सिटी मिशन को एक साल का विस्तार, पूरे होंगे अधर में लटके प्रोजेक्ट

वहीं उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाकर उनको विकसित करने का लक्ष्य लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग अपने व्यवहार में कुछ बदलाव करें, तो पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण करना, प्लास्टिक का उपयोग ना करना, जल स्रोतों की सफाई रखना, जैसी कई चीजों को हमें अपने व्यवहार में लाने का संकल्प करना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।