हिमाचलः पारस स्कूल में संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

आज पारस पब्लिक स्कूल भवारना में संस्कृत श्लोक उच्चारण व शब्दावली का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के निदेशक महेश चंद कटोच व प्रधानाचार्या नीलम राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसमें चारों सदनों के कक्षा पांचवी से आठवीं के छात्र-छात्राओं ने बढ़ दृचढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्राचीन भाषा संस्कृत के महत्व को दर्शाना था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूली बच्चों ने लिए हाथों पर आरएस बाली के ऑटोग्राफ

बच्चों ने अपने श्लोकों के माध्यम से गुरु महिमा, मातृ महिमा और अतिथि देवो भव की परंपरा का उल्लेख किया व संस्कृत भाषा की गरिमा को बनाए रखने पर बल दिया। इस प्रतियोगिता में नीला सदन प्रथम, पीला सदन द्वितीय ,लाल सदन तृतीय व हरा सदन चौथे स्थान पर रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या नीलम राणा ने बच्चों को संस्कृत भाषा का महत्व बताया व इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।