हिमाचलः आज नूरपुर में होगें युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह

हिमाचलः आज नूरपुर में होगें युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
लोक निर्माण विभाग युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य चम्बा जिला का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरे में वह सड़क व पुलों की स्थिति का जायजा लेंगे। चम्बा जाने से पहले मन्त्री 6 जून मंगलवार को नूरपुर में रात्रि निवास सरकारी प्रोग्राम के मुताबिक करेंगे।

अगले दिन बुधवार को मन्त्री चम्बा जाने से पहले नूरपुर के बहुचर्चित उस खेल स्टेडियम का चुगान में निरीक्षण करेगें, जो भाजपा शासन में चर्चा का विषय रहा। जहां तक ऐसी भी चर्चाएं है कि इस स्टेडियम का निर्माण आनन् फानन में भाजपा सरकार ने इसका उद्घाटन अवश्य किया थां जिसमें आज भी अनियमितताओं की अनेक चर्चाएं है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूली बच्चों ने लिए हाथों पर आरएस बाली के ऑटोग्राफ

कांग्रेस सरकार आते ही नूरपुर का यह स्टेडियम ताले में बन्द हो गया जहाँ तक इस स्टेडियम में काम करने वाला एक ठेकेदार भाजपा सरकार के जाते ही अपना काम किसी अन्य ठेकेदार को दे गया जिसका विभाग को पता है। खेलमन्त्री इस स्टेडियम के निरीक्षण के बाद युवाओं के भविष्य पर क्या कदम उठाते है, ऐसी चर्चाएं नूरपुर के युवाओं में चर्चित है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।