ITI की 6वीं जिला स्तरीय पुरुष व महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

जिला के 18 सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से 450 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

उज्जवल हिमाचल। ऊना

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 6वीं जिला स्तरीय पुरुष व महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में विधिवत शुभारंभ हुआ। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिला भर के 9 सरकारी व 9 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 107 लड़कियां व 343 लड़के भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीसी मोहिंद्र सिंह गुर्जर ने किया।

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को खेल आयोजन की बधाई देते हुए एडीसी ऊना मोहिन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि इससे जहां आईटीआई के खिलाड़ियों को जिला स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन अवसर मिला है तो वही खेलों के माध्यम से वे शारीरिक तौर पर भी मजबूत बनेंगे। उन्होंने नियमित तौर पर योगा व व्यायाम करने पर जोर दिया और नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने इस खेल आयोजन के लिए आयोजन समिति व सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।

इससे पहले आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और 6वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बारे में विस्तृत जानकारी दी। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित मार्च पास्ट में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना (महिला) पहले स्थान पर रहा, जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा दूसरे और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न आईटीआई के प्रधानाचार्याे सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

वॉलीबॉल के पहले मैच के अवसर पर एसडीएम ऊना मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए । उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेलों को खेल भावना से खेलने की बात कही और महिला खिलाड़ियों के भाग लेने पर खुशी जाहिर की। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी गणमान्य लोगों और खिलाड़ियों का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भद्रकाली के प्रधानाचार्या नीरज कुमारी ने धन्यवाद किया।

आज हुए खो-खो के पहले मैच में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेहतपुर को हराया। महिलाओं की खो-खो में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां को हराया। वॉलीबॉल में न्यू एंजेल प्राइवेट आईटीआई पेखूबेला ने दो सीधे सेटों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेहतपुर को, हिमगौरव प्राइवेट आईटीआई संतोषगढ़ ने एसओएस गवर्नमेंट आईटीआई गगरेट को, और शोभित प्राइवेट आईटीआई चलोला ने गवर्नमेंट आईटीआई पंडोगा को सीधे सेटों में हराया।

कबड्डी के आज तीन मैच खेले गए। इनमें राजकीय आईटीआई भद्रकाली ने ऑप्टेक प्राइवेट आईटीआई को 43-32 से, शोभित प्राइवेट आईटीआई चलोला ने गवर्नमेंट आईटीआई नैहरियां को 47-28 से और स्वामी विवेकानंद प्राइवेट आईटीआई बडेरा ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंडोगा को 40-07 से हराया।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।