गोहर खण्ड में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के शुभारंभ पर मीलेट्स पर लगाया जागरूकता शिविर

On the launch of National Nutrition Fortnight in Gohar Khand, an awareness camp was organized on Millets
गोहर खण्ड में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के शुभारंभ पर मीलेट्स पर लगाया जागरूकता शिविर

उज्जवल हिमाचल। गोहर
विकास खंड गोहर के खारसी में बाल विकास परियोजना गोहर के पर्यवेक्षक कार्यालय खारसी में पोषण पखवाड़ा 2023 के शुभारंभ में पर्यवेक्षक संदीप चौहान की अगुवाई में जागरूकता शिविर रखा गया। इस अवसर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी शालवी शर्मा ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर मोटे अनाज के स्वास्थ्य लाभों पर जानकारी बांटी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी बिहारी लाल चौहान ने बाजरा, कोदरा, ज्वार आदि खाने में शामिल करने का आहवान किया। पर्यवेक्षक संदीप चौहान ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक देशभर में मीलेट्स के महत्व को बताने बारे मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में गोहर खंड के 232 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों, किशोर, किशोरियों, गर्भवती माताओं, धात्री माताओं व आम जनमानस को मोटे अनाज के पौष्टिक गुणों को बताने बारे गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर के नागरिक सिविल अस्पताल में नई मेडिकल अधीक्षक नीरजा गुप्ता ने संभाला कार्यभार


उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा में बाजरा,जौ, रागी आदि मोटे आनाज के पोषण लाभों को हर समुदाय तक पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए जागरूकता रैलियों, किचन गार्डनिंग, पोषण प्रभात फेरी, गृह भ्रमण, स्वच्छ बाल स्पर्द्धा, सी.बी.ई,हैंड वाशिंग, पोषण के पांच सूत्र आदि गतिविधियों का आयोजन पंचायत, स्वयं सहायता समूह, महिला मण्डल, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग व स्वास्थ्य विभाग के स्वनवय से किया जाएगा।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंद्रा देवी, भावना, शिवानी, पूनम, भोमा देवी, इंद्रा, कुसम, प्रोमिला, शकुंतला, कंसा देवी, भामा, रुकमणी, विद्या देवी, चिन्ता, तेजा, लोबिंद्रा, कुशमा, शांता, भोमा देवी, बबलावती आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।