बर्फबारी में आपदा से निपटने की हर तरह से तैयार रहें विभाग: SDM गोहर

Department should be prepared in every way to deal with disaster in snowfall: SDM Gohar
एसडीएम गोहर ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश
उज्जवल हिमाचल। मंडी

शरद ऋतु में आपदा से निपटने के लिए उपमंडल कार्यालय गोहर में उप मंडल अधिकारी रमण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपमंडल अधिकारी रमण कुमार शर्मा ने क्षेत्र में बर्फबारी की स्थिति में किसी भी आपदा से निपटने और इस दौरान सड़कों को खुला रखने, पेयजल और बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने पुलिस विभाग व गृह रक्षा विभाग को आपातकालीन नंबर व आपदा की स्थिति में आपदा से निपटने के लिए रेस्क्यू टीम को तैयार रखने और देवीदड़, कमरुनाग की ओर जाने वाले मार्ग पर दो सिक्योरिटी पर्सनल को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को देवीदड़, कमरूनाग, जालपा मंदिर व करसोग की ओर जाने वाली सड़कों, जहां पर बर्फबारी की संभावना होती है, वहां जेसीबी को तैनात रखने और जल शक्ति विभाग को बर्फबारी की स्थिति में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए पानी की पाइपों को व पानी के सोर्स चेक करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : NSIC मंडी में मुफ्त प्रशिक्षण दिलाएगा नाबार्ड

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग बर्फबारी के स्थानों पर बर्फबारी से पहले ही बिजली के ट्रांसफार्मरों और तारों के सही रखरखाब करना सुनिश्चित बनाए। उन्होंने चिकित्सा व पशुपालन विभाग को बर्फबारी स्थिति में जरूरी सेवाओं को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए भी कहा। बैठक में तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ठाकुर, खंड विकास अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता : ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।