राजस्थान के भक्तों ने ज्वालामुखी मन्दिर भवन में पहली बार चढ़ाई 108 मीटर लम्बी चुनरी

Devotees of Rajasthan climbed 108 meter long chunri for the first time in Jwalamukhi temple building
राज्यस्थान के भक्तों ने ज्वालामुखी मन्दिर भवन में पहली बार चढ़ाई 108 मीटर लम्बी चुनरी

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर करोड़ो भक्तों की आस्था का प्रतीक है। यहाँ देश-विदेश से आने वाले भक्त अपनी मनोकामना के अनुसार सोना, चांदी व नकदी चढ़ाते हैं। इस बार माता के दरबार में 108 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाने का रिकॉर्ड राजस्थान की भक्त मंडली ने बनाया है। ऐसा पहली बार देखने मे आया है कि भक्तों ने इतनी लंबी चुनरी माता के दरबार मे भेंट की हो।

इस चुनरी को बनाने के लिए 45 दिन का समय लगा और राजस्थान के कारीगर सुरेश शर्मा की 3 कारीगरों की टीम ने इसे तैयार किया और 15 से 20 हजार रुपये खर्च हुए जोकि भक्त मंडली द्वारा खर्च किये गए। इस चुनरी को ज्वाला दरबार के शयन भवन परिसर के ऊपरी भवन पर सुसज्जित किया गया है।

यह भी पढ़ें : माउंट कार्मेल स्कूल बैजनाथ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जूनियर वर्ग का हुआ आयोजन

इससे पहले डोगरा बटालियन द्वारा विशाल ध्वज ज्वालामुखी मन्दिर में लगाया गया था अब राजस्थान के भक्तों ने 108 मीटर लम्बी चुनरी भेंट कर अपनी आस्था का प्रतीक दिया है। मन्दिर पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान के भक्तों ने 108 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाई है और ऐसा पहली बार हुआ है, माता ज्वाला इनकी हर मनोकामना पूरी करे।

राजस्थान करोली के भक्त हितेश अग्रवाल ने बताया कि माता वैष्णो देवी भक्त मंडली के तत्वधान से 108 मीटर लम्बी चुनरी माता ज्वाला के दरबार में चढ़ाई है, माता सभी की मनोकामना पूर्ण करे और खुशहाली बनाये रखे। यह चुनरी भक्त मंडली के सहयोग से बनाई गई है।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।