कोविड के नए वेरिएंट को लेकर हिमाचल सरकार अलर्ट

Himachal government alert regarding new variant of Kovid
कोविड के नए वेरिएंट को लेकर हिमाचल सरकार अलर्ट

उज्जवल हिमाचल। शिमला
चीन और अन्य देशों में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर केन्द्र सरकार के निर्देश पर हिमाचल सरकार भी अलर्ट हो गई है। हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाषीश पंडा ने सभी सीएमओ को टेस्टिंग बढ़ाने और नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भीड़ भाड़ में मास्क पहनने, डिस्टेंसिंग और कोविड अनुरुपी व्यवहार अपनाने की लोगों को सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के भक्तों ने ज्वालामुखी मन्दिर भवन में पहली बार चढ़ाई 108 मीटर लम्बी चुनरी

प्रधान स्वास्थ्य सचिव सुभाशीष पंडा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी कोविड के हालात काफी बेहतर है, अलार्मिंग सिचुएशन नहीं है लेकिन फिर भी लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। सभी सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि सैंपलिंग बढ़ाए और रेट की जगह आरटीपीसीआर टेस्ट ही लिए जाए।

जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाई है, उन लोगों को वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया जा रहा है। फिलहाल किसी भी तरह की पाबंदी लगाने जैसे हालात नहीं है और स्वास्थ्य विभाग कोविड से निपटने के पूरी तरह से तैयार है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।