किन्नौर में गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर मौत

उज्जवल हिमाचल। किन्नौर

जिला किन्नौर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, हलांकि पुलिस लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील कर रही है। जिले के भावा वैली के भावा खड्ड में एक ऑल्टो गाड़ी लगभग 300 मीटर में गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आगामी कार्रवाई जारी है।

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने रिकांगपिओ में जानकारी देते हुए बताया कि भावा खड्ड हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन रविवार रात खाई में गिर गई। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को सुबह मिली, जिसके बाद उपरोक्त सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। स्थानीय निवासियों की मदद से उन्हें खाई से निकाला जा रहा है। जिनकी पहचान बाबू राम पुत्र भूप सिंह निवासी वीपीओ कटगांव तहसील निचार, सुनील निवासी नेपाल और कुंदन निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

डीसी किन्नौर ने कहा कि इन दिनों जिले में बर्फबारी के चलते सड़कें फिसलन भरी हो चुकी है। ऐसे में वाहनों के टायर फिसलने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे में लोग सावधानी बरतक सफर करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।