स्वास्थ्य की दृष्टि से हिमाचल के बहुत बड़े संस्थान का PM करेगें उद्घाटन

PM will inaugurate a very big institute of Himachal from the point of view of health
स्वास्थ्य की दृष्टि से हिमाचल के बहुत बड़े संस्थान का PM करेगें उद्घाटन

बिलासपुर:- बिलासपुर जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर  ने कहा है कि पांच अक्टूबर को बिलासपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी तथा यह दिन भी ऐतिहासिक होगा।

क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री इस विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ केबिनेट मंत्री व सभी विस क्षेत्रों के विधायक भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है कि हिमाचल प्रदेश के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत बड़ा संस्थान 5 अक्टूबर को आरंभ होने जा रहा है।

वह यहां पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि वह इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पिछले 3 दिनों से वे लगातार सदर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं और लोगों में काफी उत्साह है कि प्रधानमंत्री कुछ देने आ रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः- कांगड़ा की ऐतिहासिक रामलीला को देखने भारी तादाद में आ रहे लोग

उन्होंने बताया कि लोगों से निवेदन किया गया है कि वह इस मौके को न गवाएं और ऐतिहासिक पल का गवाह बनें। ठाकुर ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर को ही इस स्वास्थ्य संस्थान का शिलान्यास किया था और अब वह इसका लोकार्पण करने आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वह एम्स का उद्घाटन तो करेंगे ही साथ में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का भी लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस रैली में हिमाचल प्रदेश से लगभग एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है और सदर विधानसभा क्षेत्र के 20 हजार कार्यकर्ता प्रदेशभर से आने वाले उन लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे। इससे पहले इस प्रकार की रैली सदर विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुई है।

उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं और लोगों से निवेदन किया है कि वह इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए 5 अक्टूबर को मैदान में अवश्य पहुंचे। इस पत्रकार वार्ता में जिला महासचिव आशीष ढिल्लों और पवन ठाकुर, सदर मंडल के अध्यक्ष हंसराज ठाकुर के अलावा सेक्टर प्रभारी अशोक व राकेश भी उपस्थित रहे।

भाजपा के पोस्टर और बैनर फाडने की कड़ी निन्दा
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि कुछ स्थानों पर असामाजिक तत्वों व कांग्रेस के कुछ लोगों ने भाजपा के पोस्टर और बैनर फाड़ दिए गए हैं। जिसकी वह कड़ी निन्दा करते है।

उन्हानें ने कहा कि कांग्रेस के लोग बिलासपुर में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली से बौखला गए है और वहीं इस चुनाव में कांग्रेस की हालत एक अनार सौ बीमार वाली हो गई है। कांग्रेस अपने आप को जनता के बीच खलनायक न बनाए।संवाददाताः- सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।