कांगड़ा की ऐतिहासिक रामलीला को देखने भारी तादाद में आ रहे लोग

People coming in large numbers to see the historic Ramlila of Kangra
कांगड़ा की ऐतिहासिक रामलीला को देखने भारी तादाद में आ रहे लोग

कांगड़ाः- कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में चल रही ऐतिहासिक राम लीला के छठे दिन का आगाज प्रभु राम की आरती से हुआ। जिसमें राम-लक्ष्मण की मौजूदगी में सुरूपनखा की नाक कटना समेत कई दृश्य दिखाए गए।

इसी बीच वीरेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर रामायण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 10 भाग्यशाली बच्चों को इनाम भी दिए। वहीं रामलीला सभा को उन्होंने 11,000 रूपए दान में भेंट किए।

यह खबर पढ़ेंः- वरिष्ठ नागरिक सबके लिए आदर्शःअनिल भारद्वाज

इस मौके पर रामलीला के कलाकारों द्वारा बेहतरीन अदाकारी ने खूब वाहवाही लूटी। इस ऐतिहासिक रामलीला को देखने में भारी तादाद में लोग हर रोज आ रहे है। रामलीला सभा कांगड़ा के प्रधान अजय वर्मा ने बताया कि रामायण प्रतियोगिता के 51 बंपर पुरस्कार दशहरा के दौरान रात्रि में निकाले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार छोटे बच्चों के लिए 5 छोटे झूले भी पहली बार नगर परिषद मैदान कांगड़ा में लगवाए गए हैं। झूले लगाने वालो को हमीरपुर से यहां बुलाया गया है। नगर परिषद मैदान में कल देर शाम झूले चलने शुरू हो गए है, जिनमें झूलकर जमकर बच्चे आनंद ले रहे है।
संवाददाताः-अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।