वरिष्ठ नागरिक सबके लिए आदर्शःअनिल भारद्वाज

सेवा सप्ताह के दौरान पहली से 7 अक्तूबर तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

Senior citizens role model for all: Anil Bhardwaj
वरिष्ठ नागरिक सबके लिए आदर्शःअनिल भारद्वाज

नूरपुरः- वरिष्ठ नागरिकों के प्रति आदर-सम्मान प्रदान करने के लिए सेवा सप्ताह के पहले दिन आज स्थानीय मिनी सचिवालय में प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अनिल भारद्वाज ने की। गौरतलब है कि पहली से सात अक्तूबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अनिल भारद्वाज ने कहा कि सेवा सप्ताह का मूल उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति आदर का भाव रखने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह कई बसन्त देख चुके बुजुर्गों से उनके जीवन के अनुभवों से नई सीख लेने का बेहतर अवसर है।

यह खबर पढ़ेंः- योल में खुलेगा नया उप तहसील कार्यालय: CM जयराम

हमारे बुजुर्ग हमारा अभिमान होने के साथ सबके लिए आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में समय के साथ-साथ समाज में कई बदलाव हुए हैं। जिस कारण समाज का रवैया भी बदल गया है।

उन्होंने कहा कि इस बदलाव के कारण प्रत्येक पीढ़ी के लोगों में विचारों और विचार धाराओं में अंतर हो सकता है लेकिन हमें अपने समाज में हमारे बुजुर्गों से विरासत में मिली संस्कृति और संस्कारों को कभी नहीं भूलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना रखने के साथ उनके जीवन के विभिन्न पड़ावों के अनुभवों से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों ने भी अपने जीवन के अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पीएचसी में वरिष्ठ नागरिकों का मेडिकल चेकअप भी किया गया। कार्यक्रम में पीएचसी नूरपुर की चिकित्सा अधिकारी, पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष एसएल गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।