स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत पंचायतों में बनाये जायेंगे वरिष्ठ मंडल: डीसी

Under the health service campaign, senior circles will be formed in the panchayats: DC
उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने वरिष्ठ मंडल के प्रयासों की करी सराहना

धर्मशाला : उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने वृद्ध व्यक्तियों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य सेवा अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा होने के लिए वरिष्ठ मंडल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पद्दर, जदरांगल और कण्ड करडियाणा के पंचायत क्लस्टर में एक वरिष्ठ मंडल स्थापित किया गया है और सक्रिय बुजुर्गों को शामिल करने के लिए जिले की सभी पंचायतों में इसी तरह के वरिष्ठ मंडल बनाए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवा अभियान के सदस्यों से मुलाकात के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि पद्दर पंचायत में स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और एडुकेयर इंडिया एनजीओ द्वारा सहयोग से एक वरिष्ठ नागरिक सुविधा एवं सेहत सेवा केंद्र विकसित किया जा रहा है और सफल पायलटिंग के बाद प्रत्येक पंचायत में इन केंद्रों को खोलने का प्रस्ताव है। उन्होंने विस्तार से बताया कि यह सभी बुजुर्गों को उनके घरों में चिकित्सा परीक्षण और बुनियादी जेरियाट्रिक नर्सिंग देखभाल के अवसर प्रदान करेगा, जिससे उन्हें अस्पतालों में बार-बार आने की परेशानी से बचने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, यह जिले में जमीनी स्तर पर 3 हजार से अधिक महिलाओं और युवाओं के लिए एक सामाजिक उद्यम स्वरोजगार का अवसर भी पैदा करेगा।

यह भी पढ़ें : अकावाली नदी पर बने करोड़ों की लागत के पुल का शुभारंभ

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौर ने लिंग समानता के मुद्दे के प्रति संवेदनशील होने और वर्ष 2022 के अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के विषय के लिए वरिष्ठ मंडल की सराहना की, जो एक हॉलमार्क के रूप में कार्य करता है और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और लचीलेपन और दृढ़ता के साथ उनके समाधान में योगदान करने में वृद्ध महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है।

उन्होंने स्वास्थ्य सेवा अभियान के सदस्यों से वादा किया कि जिला प्रशासन द्वारा वृद्ध व्यक्तियों के संबंध में राष्ट्रीय नीतियों के अनुरूप पंचायत क्लस्टर स्तर पर वरिष्ट मंडल संघों का विस्तार करने और उन्हें जिला रेड क्रॉस समितियों में सदस्यों के रूप में शामिल करने के सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करने के लिए जो कि बुजुर्ग सामाजिक देखभाल विकास और बुजुर्गों के कल्याण के लिए प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ओपी शर्मा, एस. हरपाल सिंह, संतोष कटोच उपस्थित थे।

संवाददाता : ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।