अकावाली नदी पर बने करोड़ों की लागत के पुल का शुभारंभ

Inauguration of a bridge worth crores built in Akavali
दून ग्रामीणों ने सीएम जयराम का पुल के लिए जताया आभार

बद्दी : दून क्षेत्र के ग्रामीणवासियों ने विधायक परमजीत पम्मी का अकावाली गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। विधायक परमजीत पम्मी ने अकावाली नदी पर करोड़ों रूपये की लागत से बने पुल का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं उन्होंने लाखों रुपए की लागत से बनी गलियों व सीवरेज लाइन का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर दून भाजपा के वरिष्ठ नेता व गणमान्य व्यक्तियों के अलावा सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

विधायक परमजीत पम्मी ने जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दून विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य व घोषणाएं करने पर धन्यवाद किया। संबोधन में उन्होंने पूर्व विधायक राम कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा की राम कुमार लोगों को भ्रमित रहे हैं की यह पुल कांग्रेस के समय में सैंक्शन हुआ था। जबकि पुल बीजेपी के समय में सैंक्शन हुआ है और पुल निर्माण के लिए पैसा भी बीजेपी की सरकार द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा की पुल बनने से ग्रामीण वासियों को काफी सुविधा मिलेगी। पहले बरसात के कारण आने जाने में ग्रामीण वासियों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ता था।

यह भी पढ़ें : योल में खुलेगा नया उप तहसील कार्यालय: CM जयराम

परमजीत पम्मी ने कहा की पूर्व विधायक बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों का झूठा श्रेय ले रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करी की आने वाली 5 तारिख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आ रहे हैं इसलिए दून विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग अपने चहेते प्रधानमंत्री को सुनने वहां पहुंचे। विधायक परमजीत पम्मी ने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में भी भाग लिया।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।