वरिष्ठ नागरिकों ने केक काट कर की सेवा सप्ताह की शुरुआत

विनय महाजन। नूरपुर

सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग तथा प्रशासन के सयुंक्त तत्वावधान में 17 से 23 सितंबर तक बुजुर्गों के सम्मान हेतु चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ नूरपुर में बृद्धजनों ने अपने साथी के जन्मदिन पर केक काटने के साथ किया। इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, तहसीलदार सुरभि नेगी व नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज ने कहा कि सेवा सप्ताह का मूल उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति आदर का भाव रखने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह कई बसंत देख चुके बुजुर्गों से उनके जीवन के अनुभवों से नई सीख लेने का बेहतर अवसर है।

  • पीएचसी में किया गया बृद्धजनों का स्वास्थ्य चेकअप
  • युवाओं को बृद्धजनों के सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के संकल्प की दिलाई गई शपथ

उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में समय के साथ-साथ समाज में कई बदलाव हुए हैं, जिस कारण समाज का रवैया भी बदल गया है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के कारण प्रत्येक पीढ़ी के लोगों में विचारों और विचारधाराओं में अंतर हो सकता है। एसडीएम ने कहा कि भले ही आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता के दौर से गुज़र रही है, परंतु इसके बावजूद भी हमें अपने समाज में हमारे बुजुर्गों से विरासत में मिली संस्कृति और संस्कारों को कभी नहीं भूलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना रखने के साथ उनके जीवन के विभिन्न पड़ावों के अनुभवों से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम द्वारा युवाओं को बृद्धजनों के सम्मान एवम स्वाभिमान की रक्षा के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों ने भी अपने जीवन के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पीएचसी में वरिष्ठ नागरिकों का मेडिकल चेकअप भी किया गया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुखविंद्र कौर, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, पीएचसी नूरपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण शर्मा, पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष एसएल गुप्ता, 96 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक प्रेम सहोत्रा, 91 वर्षीय दया राम शर्मा सहित जसवंत धीमान, आरके गुप्ता, डॉ शशिकांत द्विवेद्वी, एके मैहता, अमृत महाजन, राजिंद्र शर्मा, भीम राज, रमेश शर्मा, राकेश महाजन,इंद्रपाल शर्मा, तिलक राज शर्मा, शशिकला, राज रानी, शारदा देवी सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।